Wednesday, May 1, 2024
Homeकोविड-19कोरोना अपडेट्स: प्रदेश में आज 261 लोग हुए संक्रमित तो 230 लोगों...

कोरोना अपडेट्स: प्रदेश में आज 261 लोग हुए संक्रमित तो 230 लोगों ने दी कोरोना को मात

मंडी जिले में आए सबसे ज्यादा मामले तो राजधानी शिमला भी रही तीसरे स्थान पर ...

शिमला,18अगस्त: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आज प्रदेश में कोरोना के 261 नए संक्रमित मामले आए हैं, वहीं कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हुई है। हमीरपुर के 84 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने अपनी जान गंवाई है। साथ ही 230 संक्रमित व्यक्ति भी कोरोना को हराकर घर लौटे हैं।

जिलों में संक्रमित व ठीक हुई मरीजों की संख्या: 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज नए आए संक्रमितों में सबसे ज्यादा मामले
मंडी जिले में हैं  यहां कुल 68 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 66 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
हमीरपुर में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 11 लोग ठीक हुए हैं।
कोरोना संक्रमित मामलों में राजधानी शिमला का तीसरा स्थान है यहां पर आज कुल 34 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 7 लोग ठीक हो कर घर लौटे हैं।
वहीं चंबा में कुल 34 मामले संक्रमित पाए गए हैं तो साथ ही यहां सबसे ज्यादा 91 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं ।
बिलासपुर में 26 मामलों में संक्रमण पाया है जबकि 22 लोग भी ठीक हुए हैं,
कुल्लू में आज कोरोना संक्रमित मरीजों और ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बराबर रहा।  यहां 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 14 ही मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
सोलन जिले में कुल 10 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि एक संक्रमित स्वस्थ हुआ है।
सिरमौर जिले में कुल 8 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं एक संक्रमित ठीक हुआ है।
कांगड़ा जिला जो की कोरोना संक्रमित मामलों में सबसे ऊपर है यहां आज  7 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए जबकि 11 लोग स्वस्थ हुए हैं। कांगड़ा में अब तक कुल 47145 लोग कोरोना संक्रमित हैं ,वर्तमान में 519 लोग उपचाराधीन है। जिले में 45574 कुल मरीज स्वस्थ हुए हैं और 1048 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
किन्नौर में आज कुल 4 और लाहौल-स्पीति में
2 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि दोनों जिलों में कोई संक्रमित स्वस्थ नहीं हुआ है
वहीं ऊना जिले में 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 6 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना की स्तिथि:

प्रदेश में अब  कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,10,980 पहुंच गया है। वर्तमान में 2733 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 2 ,04,681 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 3065026 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 2853908 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से कुल 3542 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने की अपील:
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है।  प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आज प्रदेश में करुणा के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेशवासियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव में भाग लेने की अपील की।
सतर्क रहें, सावधान रहें, मास्क पहने और 2 गज की दूरी अपनाएं।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?