Friday, April 26, 2024
Homeनेशनलपांच राज्यों में चुनावों की घोषणा, आचार सहिंता लागू

पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा, आचार सहिंता लागू

7 चरणों मे संपन्न होंगे चुनाव ,10 मार्च को होगी मतगणना

शिमला,8जनवरी: देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों की भारतीय चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। सभी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे होंगे और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।
इतने चरणों मे संपन्न होंगे चुनाव:
उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरण में चुनाव होंगे जोकि 10,14 , 20,23,27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च  को आयोजित किए जाएंगे। मणिपुर में दो चरण -27 फरवरी और 3 मार्च में चुनाव होने है। वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सिर्फ एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए आयोग ने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की है।
इतने सीटों पर होंगे चुनाव:
उत्तरप्रदेश- 403 सीट
पंजाब – 117 सीट
उत्तराखंड 70 सीट
मणिपुर – 60 सीट
गोवा – 40 सीट
इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करीब 18.34 करोड़ वोटर अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 24.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इन चुनावों में 2 लाख 15 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन होंगे और 1620 पोलिंग स्टेशन्स पर सिर्फ महिलाएं होंगी।
चुनाव आयोग ने लगाई पाबंदियां:
चुनाव आयोग ने कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी तरह की पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल रैली, रैली, और जनसभावों पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। चुनावी आयोग ने पहले ही उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा को बढ़ा दिया है। हालांकि आयोग ने कहा कि इसके बावजूद चुनावों के दौरान गैरकानूनी पैसे और शराब पर कड़ीं नजर रखी जाएगी। साथ ही पार्टियों को अपने उम्मीदवारों की जानकारी भी सांझा करनी होगी।
कोरोना प्रोटोकॉल्स का होगा पालन:
चुनाव आयोग ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स माना जाएगा। उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही बूस्टर डोज भी दी जाएगी। वहीं सभी पोलिंग बूथों पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?