Thursday, April 18, 2024
Homeक्राइमलोन के नाम पर ठगी करने वाला अपराधी बिहार से गिरफ्तार.

लोन के नाम पर ठगी करने वाला अपराधी बिहार से गिरफ्तार.

शिमला,17 जनवरी: पुलिस थाना कोटखाई के तहत एक व्यक्ति से निजी कंपनी से लोन लेने के लिए  ऑनलाइन अप्लाई करने पर लगभग 4 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर सेल शिमला ने अपराधी को नालंदा, बिहार से गिरफ्तार किया है। शातिर ने पीडि़त व्यक्ति से लोन के शुल्क के नाम पर करीब चार लाख रुपए ठगे थे। लोन के नाम ठगी का शिकार हुए पीडित व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई।
उक्त शिकायत पर थाना कोटखाई में अभियोग संख्या 04/22 अधीन धारा 420 भा.द.सं. के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई जिस पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर नालंदा, बिहार में दबिश दे कर आरोपी को उक्त केस में गिरफ्तार किया है। उक्त केस में 66 IT Act को भी जोड़ा गया है। मामले में छानबीन जारी है।
शिमला पुलिस ने जनसाधारण से अनुरोध किया है कि अपनी बैंक की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति या टोल फ्री नम्बर से सांझी ना करे। कोई भी बैंक या कंपनी ऋण देने के लिए फीस की राशि अग्रिम नहीं मांगती।शिमला पुलिस ने जनता से इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?