शिमला,21 जनवरी: शिमला पुलिस लाइन भराड़ी में आज 53 वर्षीय एस आई शशि कुमार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शशि कुमार चायल-कोटी जिला सोलन के रहने वाले थे। इनकी उम्र 53 वर्ष थी। शव पांचवीं मंजिल में लोहे के एंगल में रस्सी से लटका हुआ मिला। एसपी डॉ.मोनिका भुटुंगरु ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एस आई शशि कुमार 6ठीं बटालियन कोलर के एसडीआरएफ में तैनात थे। हाल ही में ही उन्हें राज्य आपदा प्रबंधन से अटैच किया था। वह शुक्रवार को ड्यूटी ज्वाइन करने पुलिस लाइन भराड़ी पहुंचे थे।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम एसआई शशि कुमार अपने साथी कर्मियों के साथ बैरक में थे। उन्होंने मेस में जाकर खाने का ऑर्डर दिया था लेकिन कुछ देर बाद उनके साथी जवानो ने उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद थाना सदर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारा।
एसपी डॉ.मोनिका ने बताया की मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से स्तिथि पता चल सकेगी।