शिमला,18 मार्च: शिमला, भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला के रिज मैदान पर सैर की। उनके साथ इस मौके पर विधायक डॉ. जनक राज और डी एस ठाकुर मौजूद रहे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार से कल हिमाचल का बजट पेश किया गया है उससे साफ दिखता है कि यह बजट केवल आंकड़ों का मायाजाल है , इस बजट में केवल केंद्रीय योजनाओं को हिमाचल में लागू कर प्रदेश सरकार द्वारा श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश एक लोक हितकारी राज्य है और जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं भाजपा की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में लागू की थी ,उसका हिमाचल के बजट में कोई जिक्र ही नहीं है जैसे गृहणी सुविधा योजना, शगुन योजना, सहारा योजना हिम केयर योजना मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना। इन योजनाओं का जिक्र तक नहीं किया गया जिससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है।