Thursday, April 25, 2024
Homeक्राइमकामयाबी: शिमला पुलिस ने 10 दिन के भीतर पश्चिम बंगाल से ट्रेस...

कामयाबी: शिमला पुलिस ने 10 दिन के भीतर पश्चिम बंगाल से ट्रेस की 16 वर्षीय नाबालिग

13 सितंबर को हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज,देर रात सकुशल सौंपा परिजनों को

शिमला,24 सितंबर: शिमला से लापता 16 वर्षीय नाबालिक युवती के सर्च ऑपरेशन में लगी शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शिमला पुलिस ने दस दिन के भीतर लापता युवती को पश्चिम बंगाल से खोज निकाली और बीती रात सकुशल युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया है। युवती की घर वापसी से चिंतित परिजनों को राहत मिली है।
युवती के लापता होने की रिपोर्ट 13 सितंबर सोमवार को शिमला थाना में उसके परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था और 10 दिन के भीतर ही पुलिस ने युवती को पश्चिम बंगाल से ढूंढ निकाला। पुलिस दल ने 22 सितंबर देर रात युवती को सकुशल उसके घर वापस पहुंचा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 13 सितंबर को आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर 16 वर्षीय नाबालिग युवती की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी। युवती की लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिलने के बाद टीम को तुरंत वहां भेजा गया और उसे सकुशल शिमला लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?