कुल्लू,8 जून: कुल्लू पुलिस ने हादसे का शिकार हुई एक रशियन महिला पर्यटक रैस्क्यू किया है। महिला घूमते हुए ढांक से नीचे गिर गई थी। महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा बीते बुधवार को हुआ था। उक्त रशियन महिला वेरा लिटविनोव अपने विदेशी दोस्त के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिये रवाना हुआ थे। उसी दौरान महिला पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई। महिला को गंभीर चोटें आई। पुलिस को देर शाम 8:30 बजे हादसे की सूचना मिली ।
सुचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से एएसआई प्रकाश चंद, पीएसआई इशांत सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना और स्थानीय बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हुआ। पुलिस व बचाव दल एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन कुल्लू मनाली जोगी के नेतृत्व में ओल्ड मनाली से लगभग 2-3 घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद मौके पर पहुंची, जहां से विदेशी महिला को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली लाया गया है । विदेशी महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।