Friday, March 29, 2024
Homeपर्यावरणग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए लगाएं पौधे: अनिरुद्ध सिंह

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए लगाएं पौधे: अनिरुद्ध सिंह

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने उमंग फाउंडेशन के पौधरोपण कार्यक्रम में लगाए फलदार पौधे

शिमला,7 फरवरी: उमंग फाउंडेशन के पौधरोपण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने केंथ व जड़ेंथ के फलदार वृक्ष लगा कर ग्लोबल वार्मिंग का संदेश दिया।

शिमला के साथ लगते क्षेत्र मुंगर गावं में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा की वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण में लाभ होगा व ग्लोबल वर्मिंग के लिए जितने ज्यादा पौधे लगाएं जाएं उतना ही लाभ होगा। इन फलदार वृक्षों से पंछीयों व जंगली जानवरों के लिए भी आहार व आश्रय उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष 2 वृक्ष लगाने चाहिए।

इस अवसर पर उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया की उमंग फाउंडेशन हर वर्ष बरसात में सदाबहार वृक्ष लगाता आया है और सर्दी के मौसम में  फलदार वृक्ष लगाता है।

इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ ग्राम पंचायत चैड़ी के प्रधान भुवनेश्वर शर्मा और वन परिक्षेत्र मशोबरा के वन परिक्षेत्राधिकारी मौजूद रहे और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारी भी मौजूद रहे। उमंग फाउंडेशन के सदस्यों में प्रेम ठाकुर, मदन शर्मा, सूर्यांश शर्मा ने विशेष सहयोग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?