Friday, April 19, 2024
Homeराज्यऑकलैंड हाउस स्कूल में 25 नवंबर से शुरू होगी आठवीं व...

ऑकलैंड हाउस स्कूल में 25 नवंबर से शुरू होगी आठवीं व नौवीं की परीक्षाएं:

शिमला,11 नवंबर: ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला के आठवीं व नवीं कक्षा के छात्रों के दर्जनों अभिभावकों ने परीक्षाओं व अन्य मुद्दों पर छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले स्कूल के बाहर मौन प्रदर्शन किया।

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक व ऑकलैंड हाउस स्कूल पीटीए सदस्य विजेंद्र मेहरा ने बताया कि 14 नवम्बर के बाद आठवीं व नवीं कक्षा की होने वाली वार्षिक परीक्षाएं अब पच्चीस नवम्बर से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं दस दिसम्बर तक चलेंगी। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए हर परीक्षा के मध्य एक दिन की छुट्टी दी जाएगी। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए तय पाठयक्रम में कटौती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब स्कूल में पाठयक्रम का पुनरीक्षण,परिशोधन व रिवीजन करवाया जाएगा। कक्षाओं व परीक्षाओं के दौरान छात्रों की शारीरिक दूरी व स्वास्थ्य सुरक्षा का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि कोई भी छात्र कोरोना से पीड़ित न हो।

मंच संयोजक विजेंद्र मेहरा ने प्रदेश सरकार व जिला शिमला प्रशासन से मांग की है कि शीतकालीन सत्र के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं व वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाए व छात्रों को केवल दस से पन्द्रह दिन के सत्र के लिए स्कूल आने के लिए बाध्य न किया जाए। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताया है कि अगर छात्रों व अभिभावकों पर जबरदस्ती स्कूल आने का निर्णय थोपा गया तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा।

प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,कशिश राणा,अरुणा चावला,प्रीति पुण्टा,रितिका,कुसुमलता राणा,शिखा नाग सहित दर्जनों अभिभावक शामिल रहे। इसके बाद अभिभावक स्कूल प्रिंसिपल से मिले व वार्षिक परीक्षाओं के संदर्भ में दो  घंटे तक बैठक की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?