शिमला,2 फरवरी: शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के संराह धबास मुख्य मार्ग पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 3 अन्य सवार घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार CH01-8830 दुर्घटनाग्रत हो गई। गाड़ी सराह से धबास की तरफ जा रही थी जिसमें चार लोग सवार थे और अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गाड़ी में मौजूद तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
हादसे में मारे गए युवक की पहचान कृष ठाकुर पुत्र गोपाल ठाकुर ग्राम क्यारी सराह चौपाल के रूप में हुई जबकि घायलों में अनुज हिमटा पुत्र रामलाल क्यारी ,अभिषेक पुत्र नरेंद्र चौहान सराह और अक्षय रावत के तौर पर हुई है।