नाहन: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने सोमवार को नाहन कालेज का निरीक्षण किया। पीयर टीम में शामिल गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के कुलपति प्रो. हिमांशु पंड्या को अध्यक्ष, जामिया विश्वविद्यालय की प्रो. हालिमा सैयद रिजवी को समन्वयक सचिव और शंकर नारायण कालेज कालेज पूणे के प्राचार्य डा. विष्णु यादव को सदस्य सचिव बनाया गया है। डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में सोमवार सुबह 8.30 बजे नैक पीयर टीम पहुंची, जिसे एनसीसी के कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्राचार्य डा. दिनेश कुमार भारद्वाज ने नैक टीम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
दो दिवसीय दौरे पर पहुंची नैक टीम ने पहले दिन कॉलेज की एक-एक व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और कॉलेज की ग्रेडिंग के लिए सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार जायजा लिया। प्राचार्य डा. दिनेश कुमार भारद्वाज ने नैक मानक के अनुसार कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। नैक पीयर टीम के समक्ष राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र समेत कई विषयों के विभागाध्यक्षों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान पीयर टीम ने विभागाध्यक्षों व शिक्षकों से कई सवाल भी पूछे। नैक पीयर टीम ने पहले दिन कालेज लाइब्रेरी, कैंटीन, बीसीए कंप्यूटर लैब, बीवॉक लैब इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की शानदान प्रस्तुति देकर पीयर टीम को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Post Views: 344