Monday, September 25, 2023
Home बाल विधानसभा सत्र जाह्नवी, रिज़ा, तुषार आनंद और कशिश में से एक बनेगा बाल मुख्यमंत्री

जाह्नवी, रिज़ा, तुषार आनंद और कशिश में से एक बनेगा बाल मुख्यमंत्री

किसी एक के नाम पर नहीं बनी सहमति,जनता व विधायक तय करेंगे मुख्यमंत्री

जाह्नवी, रिज़ा, तुषार आनंद और कशिश में से एक को मिलेगा बाल मुख्यमंत्री का पद
बाल विधायकों में मुख्यमंत्री पद पर नहीं बनी सहमति – अब जनता के वोट और विधायक मिलकर तय करेंगे।

शिमला,8 जून: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र के लिए मुख्यमंत्री के दावेदारों का मुकाबला अब रोचक दौर में पहुंच गया है।।सोशल मीडिया पर मिले जनता के वोट और बाल विधायकों के समर्थन से मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा शुरूआती दौर में इस पद के लिए 9 नाम आगे आए थे । अंतिम चरण के लिए 4 दावेदार कसोली के तुषार आनंद, रिज़ा शेख,जाहन्वी और कशिश चौहान के नाम हैं। खबर लिखने तक किसी भी नाम पर सहमति नही बन पाई है।
डिजिटल बाल मेला के फाउंडर जानवी शर्मा ने बताया कि रिज़ा शेख,तुषार आंनद, कशिश और जाहन्वी में से जिस भी दावेदार को सोशल मीडिया पर और बाल विधायकों का समर्थन सबसे ज्यादा मिलेगा। उन्हें ही मुख्यमंत्री घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि एलआईसी और डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित बाल विधानसभा सत्र हिमाचल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 5 राज्यों के 68 बच्चे विधानसभा में बच्चों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चार दावेदारों में से किसी एक को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा वहीं उपमुख्यमंत्री के लिये चार दावेदारों ने अपने नाम सामने रखे हैं। आज कैबिनेट में मंत्रियों के लिये बच्चों के सुझावों को शामिल किया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र विश्व ‘बाल श्रम निषेध दिवस’ पर आयोजित किया जा रहा है। बच्चों की राजनीतिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये इस सत्र का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। बाल विचारों को नीति निर्माण में स्थान प्रदान कराना इसका मकसद है। बच्चों के मुददो/ विषयों को उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने से मौलिकता और नवीनता को जगह मिलती है। दुनिया के कुछ देशों में बच्चे राजनीतिक प्रतिनिधित्व हासिल कर चुके हैं।

हमारे देश में भी नयी पीढ़ी में राजनीतिक जागरुकता बढ़ाने के लिये यह ‘सत्र’ विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है। हमारे देश में ‘युवा संसद’ के ज़रिये बच्चों को सुनने का अवसर पहले भी मिलता रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया विधानसभा भवन में इसका आयोजन बच्चों के विचारों को गंभीरता से लेने की प्रतिबद्धता बताता है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तत्वाधान में डिजिटल बाल मेला द्वारा संचालित विधानसभा बाल सत्र बच्चों की आवाज़ मुखर करने का एक प्रयास है। ‘डिजिटल बाल मेला’ कोरोना के मुश्किल काल में शुरु किया गया एक नवाचार है जिसका संचालन फ्यूचर सोसायटी कर रही है। फ्यूचर सोसायटी पिछले 16 सालों से बच्चो, युवाओँ और महिलाओं की समान भागीदारी के छोटे छोटे प्रयास कर रही है। राजस्थान विधानसभा में 14 नवंबर 2021 को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वाधान में विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे।
डिजिटल बाल मेला कोरोना काल में शुरु किया गया एक नवाचार है। ‘’बच्चों की सरकार कैसी हो’’ ये सवाल बच्चों से पूछा गया और बच्चों ने ही इसका जवाब दिया। 12 जून को ‘विधानसभा बाल सत्र’ में जो विषय रखे जायेंगे वो सब बच्चों द्वारा ही उठाये गये विषय हैं। बच्चे जो अपने आस – पास की परिस्थितियों को देखने के बाद महसूस करते हैं उन विषयों को नीति निर्माण में शामिल करने का प्रयास है ऐसे बाल सत्र। इसमें शामिल होने वाले 68 बच्चे 68 स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हैं। हिमाचल प्रदेश की 43 विधानसभा क्षेत्रों के 63 बच्चे चुने गये। वहीं 5 राज्यों से पांच बच्चों का चयन हुआ है। इसमें 40 लड़कियां और 28 लड़के बाल विधायक के रुप में शामिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आम जनता के लिए खुला ऐतिहासिक बैंटनी कैसल

  ऐतिहासिक बैंटनी कैसल आम जनता के लिए खुला, मुख्यमंत्री ने बताया परिसर को शिमला के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की बहुमूल्य निधि बताया शिमला,21 सितंबर: मुख्यमंत्री...

बागवानी मंत्री की दो टूक..किलो में बिकेगा सेब,नहीं माना तो होगी कड़ी कार्यवाई

सेब खरीद को लेकर सरकार सख्त, किलो के हिसाब से होगी खरीद,नहीं माने आढ़ती तो एचपीएमसी को उतारेगी मैदान में सरकार: बागवानी मंत्री शिमला,21 जुलाई:...

दुःखद: हिमाचल रसोई में फटा सिलेंडर,एक की मौत और सात गंभीर रूप से घायल

शिमला,19 जुलाई: शिमला माल रोड के पास मिडल बाजार में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में मंगलवार शाम सिलेंडर फटने की घटना हुई। इस घटना में...

एसजेवीएन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन के वेतन का अंशदान

शिमला,13 जुलाई:  नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि एक जिम्मेदार कारपोरेट निकाय के रूप में व हिमाचल प्रदेश...

Recent Comments

× How can I help you?