कुल्लू,15 जुलाई: बरसातों के चलते प्रदेश भर में भूस्खलन के मामले आए दिन घट रहे हैं जिसमें चल-अचल संपत्ति का नुकसान हो रहा है। बीती देर रात फिर एक भूस्खलन का दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं। यह घटना कुल्लू जिले में देर रात 11 बजे के करीब पेश आई है। हादसे का शिकार चारों व्यक्ति जिला सोलन के हैं।
जानकारी के अनुसार बागीपुल, तहसील निरमंड जिला कुल्लू में ऑल्टो कार (HP64.8807) भूस्खलन की चपेट में आ गई। कार में चार व्यक्ति यात्रा कर रहे थे, चार में से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और तीन व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर ले जाया गया।
मृत व्यक्ति की पहचान देवानंद पुत्र ओम प्रकाश गांव खिलजाफली ग्राम कमरहाटी तहसील और जिला सोलन के तौर पर हुई है। घायल व्यक्तियों की पहचान संजीव कुमार पुत्र साध राम गांव और धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन और दीपक कुमार पुत्र मिर्की राम ग्राम वाशोलू खुर्द प/ओ धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन और अक्षय कुमार पुत्र प्रेम पाल हंस गांव और धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन के तौर पर हुई है।