कुल्लू,24 जनवरी: जिला कुल्लू-मनाली में पिछले 2 दिनो से बारिश और बर्फ़बारी हो रही थी और आज भी मौसम ख़राब है। क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

ताजा जानकारी के अनुसार दो दिनो से हुई बर्फ़बारी से धुंधी टनल के पास लगभग 4 फुट, सोलंग नाला में 2 फुट और पलचान में लगभग 1 फुट ताज़ा बर्फ़बारी हुई है। मनाली में ही लगभग 1 इंच बर्फ़बारी हुई है। क्षेत्र में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। जलोड़ी जोत भी बंद है।यात्रियों व पर्यटकों को कोठी से आगे वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं है लेकिन बाहंग तक वाहन ले जाने की अनुमति है ।
कुल्लू पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्तिथि के बारे में जानकारी के लिए जिला कुल्लू पुलिस कंट्रोल रुम नंबर 01902224701 पर संपर्क करने का आग्रह किया है।