कांगड़ा,16 मार्च: कांगड़ा के भवारना में आज बीडीओ कार्यालय के जेई को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार बीडीओ कार्यालय भवरना के जेई विनय कुमार को पंचायत भवन द्रंग (पालमपुर) में शिकायतकर्ता से गांव चाड खोला के सामुदायिक भवन के निर्माण के बिल पास करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। वीएमजेएस योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है।
इस संबंध में थाना एसवीएसीबी धर्मशाला में प्राथमिकी संख्या 2/2023 दर्ज की गई है।