शिमला,28 मार्च: दो अलग-अलग मामलों में शिमला पुलिस ने शिमला जिले के तीन व्यक्तियों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक मामला रोहड़ू उपमंडल का है जबकि दूसरा मामला शिमला के तारादेवी का है। शिमला पुलिस ने तारादेवी में गश्त के दौरान पंजाब रोडवेज की बस में से चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहन व नितिन के कब्जे से 10.07 ग्राम चिट्टा/हेरोइन पुलिस ने तलाशी के दौरान हासिल किया है। दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
वहीं रोहड़ू सीमा पर पुलिस ने गश्त के दौरान रितिक नाम के युवक के पास 90 ग्राम चरस बरामद किया है। डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को चिट्टा व चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में केस एफआईआर नंबर 72/22 यू/एस 21,29 एनपीडीएस एक्ट और एफआईआर नंबर 56/22 यू/एस 20 एनडीपीएस एक्ट पीएस वेस्ट और पीएस रोहड़ू में दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।