Thursday, June 8, 2023
Home खास कितने बेरोजगार पाएंगे इस वर्ष रोजगार....

कितने बेरोजगार पाएंगे इस वर्ष रोजगार….

बजट में विभिन्न विभागों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की खाली पड़े पदों को भरने की घोषणा

शिमला: आज 2021-22 के लिए प्रस्तावित बजट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की घोषणा की साथ ही कामगारों को सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की।
प्रदेश में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए “मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना” का विस्तार  करने की घोषणा की गई है और इसके लिए बजट में भी बढ़ौतरी की गई है । इस योजना पर प्रदेश सरकार 100 करोड़ रुपये का व्यय करेगी।
वहीं रोजगार मेलों व कैंपस साक्षात्कारों के माध्यम से  प्रदेश में 7,000 बेरोजगारों को निजी उद्योगों में रोजगार दिए जाने की भी घोषणा की गई। भवन और निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से कामगारों को सहायता दी जाएगी।
इन विभागों में भर्तियों की घोषणा:
जयराम सरकार ने बजट में 2021-22 में 30,000 से अधिक पदों को भरने का लक्ष्य तय किया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4,000 पद, शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 4,000 पद, शिक्षा विभाग में बतौर मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर्स 8000 पद, लोक निर्माण विभाग में 5,000 मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर्स और जल शक्ति विभाग में 4,000 पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर और मल्टी टास्क पार्ट टाइम वर्कर्स के पद भरेंगे। इनके अतिरिक्त सरकार विभिन्न विभागों में खाली कार्यात्मक पदों को भरेगी जिनमें पुलिस कर्मी, बिजली बोर्ड के तकनीकी पद,  एचआरटीसी में ड्राइवर और कंडक्टर ,कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता राजस्व विभाग के कर्मी, पशुपालन विभाग के डॉक्टर व कर्मी, शहरी निकायों के लिए स्टाफ, पंचायतों के लिए तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायक, जेओए(आईटी), तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के अध्यापक एवं इंस्ट्रक्टर आदि की भर्ती की जाएगीं।
कौशल विकास भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना-2018 के अंतर्गत अब ऑनलाईन पंजीकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

जाह्नवी, रिज़ा, तुषार आनंद और कशिश में से एक बनेगा बाल मुख्यमंत्री

जाह्नवी, रिज़ा, तुषार आनंद और कशिश में से एक को मिलेगा बाल मुख्यमंत्री का पद बाल विधायकों में मुख्यमंत्री पद पर नहीं बनी सहमति –...

केंद्र सरकार ने किसानों के हित में एमएसपी बढ़ाकर एक नया कीर्तिमान किया स्थापित : बिंदल

शिमला,8 जून:  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के...

सनातन धर्म को मजबूत करने व आदि गुरु शंकराचार्य की सोच घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेगा विश्व हिन्दू तख्त: वीरेश शांडिल्य

शिमला,8 जून:  विश्व के संतजनों के आह्वान पर सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए वीरेश शांडिल्य द्वारा गठित विश्व हिन्दू तख्त का शुभारंभ...

हादसा: कुल्लू पुलिस ने रेस्क्यू की ढांक में गिरी रशियन पर्यटक

कुल्लू,8 जून: कुल्लू पुलिस ने हादसे का शिकार हुई एक रशियन महिला पर्यटक रैस्क्यू किया है। महिला घूमते हुए ढांक से नीचे गिर गई...

Recent Comments

× How can I help you?