शिमला,24 जनवरी: प्रदेश में पिछले दो दिन से भारी बर्फबारी हुई है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के कारण यातायात, बिजली-पानी व्यवस्था प्रभावित हुई है जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है।
लाहौल स्पीति के रोहतांग में 11 फीट ताजा बर्फबारी हुई। शिमला,किन्नौर, कुल्लू,मंडी,सोलन,सिरमौर,चंबा व किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के

कारण 6 एनएच ,624 सड़कें,1 स्टेट हाईवे और 2096 विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई ठप्प हो गई है। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। आज भी प्रदेश केे अधिकांश इलाकों में मौसम खराब है। धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है।

कटा प्रदेश:
बर्फबारी से प्रदेश में 6 नैशनल हाईवे, 624 लिंक रोड, 1 स्टेट हाईवे पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों को खोलने के काम में जुट गया है लेकिन लगातार जारी बर्फबारी से सड़क खोलने के काम में मुश्किलें आ रही हैं। बर्फबारी के कारण शिमला जिले के ऊपरी इलाकों की प्रमुख सड़कें ठियोग-चोपाल रोड खिडकी,खड़ापाथर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड,ठियोग-रामपुर रोड नारकंडा ,शिमला-ठियोग रोड कुफरी-गालू-फागू बंद हो गई हैं। इन सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। वही चंबा-भरमौर एनएच, सैंज-लूहरी एनएच, ग्रांफू-समदो-एनएच और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति को देश से जोड़ने वाला राष्ट्रीय मार्ग भी जगह-जगह अवरुद्ध हो गया है।

बिजली ठप्प:
बर्फबारी से प्रदेश में 2095 विद्युत ट्रांसफार्मर्स
ठप्प हो गए हैं। इससे सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं। बर्फबारी के कारण विद्युत लाइनों को भारी नुकसान हुआ है। चंबा में 24, किन्नौर में 48,कुल्लू 44, मंडी में 98, शिमला में सबसे ज्यादा 1209, सिरमौर में 424 और सोलन जिला में 248 विद्युत ट्रांसफार्मर्स बंद पड़े हैं। लोगों को बिजली के बिना भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के कर्मी बिजली बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

पर्यटकों को एडवाइजरी जारी:
भारी बर्फबारी देखते हुए सरकार ने सैलानियों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में न जाने की एडवाइजरी जारी की है। सोलन पुलिस ने भी जगह-जगह भू-स्खलन को देखते हुए जरूरी न होने पर यात्रा टालने की सलाह दी है। शिमला पुलिस ने भी छराबड़ा, कुफरी, फागू, नारकंडा, चौपाल इत्यादि क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। उधर, कुल्लू जिला प्रशासन ने भी स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टेबलिशमेंट (SASE) की हिम स्खलन की चेतावनी को देखते हुए सैलानियों और स्थानीय लोगों से ऊंचे क्षेत्रों में न जाने की एडवाइजरी दी है।
