शिमला : राजधानी शिमला में यह इस साल की पहली बर्फबारी है। शिमला में लगातार एक महीने के सुखे के बाद मौसम ने करवट बदली है। वीरवार सुबह से लगातार पड़ रही बर्फ ने पूरे शहर को सफ़ेद चादर से ढक दिया है। शिमला में 50 cm बर्फ दर्ज की गई है। ऐसे में जहां एक ओर आम लोगों में खुशी का आलम है ,बागवानों-किसानों के चेहरे राहत पाकर खिल गए हैं और शिमला घुमने आए पर्यटकों के पैसे वसूल हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर बर्फ से जनजीवन भी पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बर्फबारी से यातायात बुरी तरह से बाधित हुआ है। सड़क पर बर्फ जमने के कारण गाड़ियां स्किट कर रही हैं। सड़क पर जगह-जगह वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं, गाड़ियां फंस गई हैं और लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ऐसे में शिमला पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
भारी बर्फबारी में शिमला पुलिस ने संभाला मोर्चा
बचाव व राहत कार्यों में तत्परता से जुटे पुलिसकर्मी
भारी बर्फबारी को देखते हुए आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए शिमला पुलिस के जवान मुस्तेदी से राहत व बचाव कार्य में जुटे गए हैं। वीरवार सुबह से हो रही बर्फबारी से सड़क पर भारी बर्फ जम गई है जिस कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। लोगों की गाड़ियां बीच रास्ते में बंद हो गई हैं ऐसे में पुलिस के जवान गाड़ियों को धक्का मार कर उन्हें साइड कर रहे हैं ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो।
बर्फ़ के कारण लोगों को खास कर बुजुर्गों को सड़क पर चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिसलन होने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। पुलिसकर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल या उनके गंतव्य पहुंचाया जा रहा है। वहीं इलाज के लिए जा रहे मरीजों को भी अस्पताल पहुंचाने में पुलिस पूरी कर्मठता से जुटी हुई है। कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर पुलिस के जवान फिर वह महिला पुलिस कर्मी ही क्यों न हो अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं।
कोरोना संकट में पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की थकान अभी उतरी भी नहीं है लेकिन फिर भी नागरिक सुरक्षा का बीड़ा उठाए इन पुलिसकर्मियों का जज़्बा व हौसला बर्फबारी में पूरी तरह से कायम है।