शिमला,25 जनवरी: शिमला पुलिस ने चिट्टे व चरस के दो अलग-अलग मामलों में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक मामले में पुलिस द्वारा भुट्टी (कुमारसैन) में गश्त के दौरान दीवान सिंह और मनसा राम के पास से 81 ग्राम चरस बरामद की गई । मामला प्राथमिकी संख्या 10/22 यू/एस 20 एनडी एंड पीएस अधिनियम पीएस कुमारसैन में दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में पुलिस ने नई सब्जी मंडी, मेहंदी रोहड़ू में अरुण मेहता के पास तलाशी के दौरान 1.43 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामला प्राथमिकी संख्या 13/22 यू/एस 21, 25 और 29 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत पीएस रोहड़ू में दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।