Monday, September 25, 2023
Home कैबिनेट मंत्रिमंडल निर्णय: कारागार विभाग में होंगी नियुक्तियां,बढ़ेगा पंचायत चौकीदारों का वेतन

मंत्रिमंडल निर्णय: कारागार विभाग में होंगी नियुक्तियां,बढ़ेगा पंचायत चौकीदारों का वेतन

मुख़्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिमंडल बैठक

शिमला,6जून: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पावर डैवल्पर्ज से राज्य में विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं पर जल उपकर लगाने के बारे में चर्चा के लिए सचिव, ऊर्जा, की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। जल शक्ति विभाग, वित्त विभाग और विधि विभाग के प्रतिनिधि इस कमेटी में सदस्य होंगे।

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा ज़िला के ज्वालामुखी और फतेहपुर व हमीरपुर ज़िला के भोरंज में प्राथमिक स्तर तक राजीव गांधी राजकीय मॉडल डेे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए निर्माण गतिविधियां शुरू करने की अनुमति प्रदान की। प्रदेश में 13 स्थानों पर ऐसे स्कूलों का निर्माण शुरू करने के लिए कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी है।

मंत्रिमंडल ने कारागार विभाग में जेल वार्डरों के 69 पद भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने कारागार विभाग के सोलन जिला स्थित नालागढ़ (किशनपुरा) उप-जेल में विभिन्न वर्गों के 20 पदों को भरने का निर्णय भी लिया।

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर जिला के भघेड़, मण्डी जिला के नेरचौक और कुल्लू जिला के भुंतर में हाईवे-सह-पर्यटक पुलिस थाने खोलने तथा इन थानों को क्रियाशील करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों को सृजित करने तथा भरने की अनुमति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने अशंकालिक पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय को 6200 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये करने का निर्णय भी लिया। इससे प्रदेश के 3226 पंचायत चौकीदार लाभान्वित होंगे। यह निर्णय 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा। इसके अतिरिक्त पंचायतीराज संस्थाओं के चयनित प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय भी लिया।
बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 के लिए बार की समयावधि दोपहर 12 बजे से प्रातः एक बजे तक निर्धारित करने को स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में कागज रहित पंजीकरण प्रणाली आरम्भ करने को भी मंजूरी प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने जिला शिमला के राजकीय महाविद्यालय धामी में विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों के सृजन व भरने सहित मेडिकल और नॉन मेडिकल कक्षाएं शुरू करने के लिए स्वीकृति प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आम जनता के लिए खुला ऐतिहासिक बैंटनी कैसल

  ऐतिहासिक बैंटनी कैसल आम जनता के लिए खुला, मुख्यमंत्री ने बताया परिसर को शिमला के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की बहुमूल्य निधि बताया शिमला,21 सितंबर: मुख्यमंत्री...

बागवानी मंत्री की दो टूक..किलो में बिकेगा सेब,नहीं माना तो होगी कड़ी कार्यवाई

सेब खरीद को लेकर सरकार सख्त, किलो के हिसाब से होगी खरीद,नहीं माने आढ़ती तो एचपीएमसी को उतारेगी मैदान में सरकार: बागवानी मंत्री शिमला,21 जुलाई:...

दुःखद: हिमाचल रसोई में फटा सिलेंडर,एक की मौत और सात गंभीर रूप से घायल

शिमला,19 जुलाई: शिमला माल रोड के पास मिडल बाजार में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में मंगलवार शाम सिलेंडर फटने की घटना हुई। इस घटना में...

एसजेवीएन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन के वेतन का अंशदान

शिमला,13 जुलाई:  नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि एक जिम्मेदार कारपोरेट निकाय के रूप में व हिमाचल प्रदेश...

Recent Comments

× How can I help you?