शिमला,26 दिसंबर: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज कुफरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए स्वयं क्षेत्र का दौरा किया और स्तिथि का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान नियमों का पालन ना करने वाले चालकों का चालान भी किया।
बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार का यातायात अवरुद्ध ना हो इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए स्वयं गाड़ियों को बर्फबारी के दौरान हटाने और आवागमन को सामान्य बनाए रखने के लिए स्थिति की निगरानी। गौरतलब है की हल्की बर्फबारी के कारण इस मार्ग पर गाड़ियों की फिसलन हो रही थी जिसे ठीक कर दिया गया है।
इस दौरान उप मंडल अधिकारी ग्रामीण बाबू राम चौहान नायब तहसीलदार ग्रामीण एच एल गैज्टा भी उपस्थित थे।
बर्फबारी के दौरान यातायात व्यवस्था देखने स्वयं पहुंचे डीसी आदित्य नेगी कुफरी.
व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश,नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का भी काटा चालान