Monday, September 25, 2023
Home खास 8468 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं से 12584 युवाओं को मिलेगा रोजगार:...

8468 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं से 12584 युवाओं को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री

“8468 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं से 12584 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।मुख्यमंत्री ने निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठक की”

शिमला,7 जून: विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतार कर दो लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से हासिल करने के लिए आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में निवेशकों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद की एक नई व महत्वाकांक्षी पहल की। पहले लक्ष्य के तहत उन्होंने 8468 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं की समीक्षा की। दूसरे लक्ष्य के तहत इन परियोजनाओं के माध्यम से 12584 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री के इस अभिनव दृष्टिकोण की उन कंपनियों और सम्भावित निवेशकों ने सराहना की, जिन्होंने राज्य में निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन विभिन्न कारणों से उनकी परियोजनाएं अभी भी लम्बित हैं।

मुख्यमंत्री ने निवेश परियोजनाओं को समयबद्ध कार्यान्वित करने पर बल देते हुए कहा कि इससे प्रदेश को राजस्व के साथ-साथ उद्योगों को भी लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान सत्ता का आनंद लेने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर क्रेंदित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जन सेवाओं में सुधार के लिए हर विभाग में नवोन्मेषी उपाय किए हैं। नए निवेश को आकर्षित करने और मौजूदा निवेशकों और भविष्य के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वालों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के प्रयास किए जायेंगे।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्यमियों से विचार-विमर्श के दौरान 15 औद्योगिक परियोजनाओं के प्रतिनिधियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उद्योगपतियों की शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करें ताकि वे बिना किसी आशंका के राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित कर सकें। उन्होंने निवेशकों को समय-सीमा के भीतर अपनी परियोजनाओं को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि राज्य को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
एस.एम.पी.पी. कम्पनी के प्रतिनिधि आशीष कंसल ने

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की इस सकारात्मक पहल के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी और निवेशक राज्य में जल्द से जल्द अपनी इकाइयां स्थापित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने हिमाचल में एक और परियोजना शुरू करने की कंपनी की योजना का भी विवरण दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार उद्यम स्थापित करने के लिए निवेशकों को पूर्ण सहयोग और सुविधाएं प्रदान कर रही है।

सन फार्मा के डॉ. ए.एच. खान ने कहा कि कम्पनी भारत के कई राज्यों में अपने उद्यमों का संचालन कर रही है। उन्होंने निवेशकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अपने लम्बे व्यावसायिक कार्यकाल के दौरान ऐसा अनुभव कभी भी प्राप्त नहीं हुआ। मुख्यमंत्री के इस अनूठे प्रयास से निश्चित रूप से निवेशक हिमाचल में निवेश के लिए प्रेरित होंगे।

मुख्यमंत्री के साथ निवेशकों की वन-टू-वन बैठक लगभग तीन घंटे तक चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आम जनता के लिए खुला ऐतिहासिक बैंटनी कैसल

  ऐतिहासिक बैंटनी कैसल आम जनता के लिए खुला, मुख्यमंत्री ने बताया परिसर को शिमला के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की बहुमूल्य निधि बताया शिमला,21 सितंबर: मुख्यमंत्री...

बागवानी मंत्री की दो टूक..किलो में बिकेगा सेब,नहीं माना तो होगी कड़ी कार्यवाई

सेब खरीद को लेकर सरकार सख्त, किलो के हिसाब से होगी खरीद,नहीं माने आढ़ती तो एचपीएमसी को उतारेगी मैदान में सरकार: बागवानी मंत्री शिमला,21 जुलाई:...

दुःखद: हिमाचल रसोई में फटा सिलेंडर,एक की मौत और सात गंभीर रूप से घायल

शिमला,19 जुलाई: शिमला माल रोड के पास मिडल बाजार में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में मंगलवार शाम सिलेंडर फटने की घटना हुई। इस घटना में...

एसजेवीएन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन के वेतन का अंशदान

शिमला,13 जुलाई:  नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि एक जिम्मेदार कारपोरेट निकाय के रूप में व हिमाचल प्रदेश...

Recent Comments

× How can I help you?