Thursday, April 25, 2024
Homeअभियान17 स्वास्थ्य मेलों में 11हजार 250 लोगों ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का...

17 स्वास्थ्य मेलों में 11हजार 250 लोगों ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ: डॉ. राजीव सैजल

शिमला,20 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश सरकार प्रत्येक प्रदेशवासी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश में संचालित विभिन्न कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों से प्रत्येक जन लाभान्वित हो रहा है। अधिकांश स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनउपयोगी बनाने व इनके सफल संचालन में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर कई मर्तबा अव्वल रहा है। विगत दो वर्षों में चले कोरोना काल से लेकर स्वास्थ्य विभाग से न केवल महामारी पर कड़ा नियंत्रण रखने की अपेक्षा की गई थी,अपितु निर्बाध रूप से परिकल्पित सेवाएं प्रदान करना,सार्वभौमिक स्वास्थ्य,निवारक और उपचारात्मक देखभाल प्रदान करना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य था,पर प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सुदृढ़ योजना और समय पर कार्यान्वयन ने कोविड महामारी के संक्रमण पर एक अंकुश सुनिश्चित किया और सक्रिय प्रबंधन ने राज्य में सभी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की पहुंच और निरंतरता सुनिश्चित की। कोरोना महामारी के विरुद्ध घोषित युद्ध के विजय पथ पर अग्रसर हिमाचल प्रदेश और प्रदेशवासियों को प्रतिरक्षित करने के लिए भारत में निर्मित शस्त्र ढाल कोरोना वैक्सीन को लक्षित वर्गों को लगाने में भी देश भर में अग्रणी राज्य रहा है।
18 से 22 अप्रैल तक होंगे स्वास्थ्य मेले आयोजित:
यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल ने बताया कि अब जबकि कोरोना महामारी से उभरते हुए प्रदेश में सामाजिक व आर्थिक गतिविधियां गतिशील हो रही हैं, प्रदेशवासियों को विशिष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए आज़ादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 से 22 अप्रैल तक सभी 76 स्वास्थ्य खंडों में ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
निशुल्क जांच व निशुल्क दवाएं:
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में नेत्र रोग,चर्म रोग, हृदय रोग,स्त्री रोग,बाल रोग,नाक-कान- गला रोग,दंत रोग के विशेषज्ञ, टी.बी.रोग की जांच,सामान्य रक्त जांच,मधुमेह ,टीकाकरण सुविधा, व रक्तचाप की जांच, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, हिमकेयर कार्ड की सुविधा के अतिरिक्त रक्त दान शिविर व जानकारीपूर्ण स्वास्थ्य प्रदर्शनी का आयोजन कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। इन शिविरों में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य चिकित्सक अपनी विशिष्ठ सेवाएं घर-द्वार पर दे रहें हैं।
11250 लोगों ने ली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ:
गत दो दिनों में आयोजित 17 मेलों में अब तक करीब 11250 आगंतुकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। निःशुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता के अतिरिक्त ABHA डिजिटल हेल्थ आई.डी. के 788, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 19 गोल्डन कार्ड बनाए गए। साथ ही 203 टेलीकंसल्टेशन दिया गया व 655 मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप के 1299 और मधुमेह के 1108 रोगियों की स्क्रीनिंग की गयी। आयोजित मेलों में अब तक 13 खण्डों में रक्त दान शिविर और 5 खण्डों में अंग दान परामर्श के साथ पंजीकरण किया गया।
लें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ: 
आज प्रदेश के सोलह स्वास्थ्य खण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय खण्डों के निवासी इन मेलों में शिरकत कर घर-द्वार पर उपचारात्मक एवं निवारक सेवाओं का लाभ उठा रहें हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया के उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग समूची मानवता की सेवा के लिए स्वास्थ्य सेवाएं घर-द्वार तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है और उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेशवासी अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले ब्लाक स्वास्थ्य मेलों में पहुंच कर निःशुल्क सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?