दो गुटों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। दोनों तरफ से शिकायतें आने पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। पहली शिकायत में संदीप ठाकुर निवासी बनगढ़ ने मैहतपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि 11 नवंबर को शाम के समय वह अपनी गाड़ी में मैहतपुर से अपने घर बनगढ़ को जा रहा था। इतने में घर के आंगन के पास पहुंचने पर पड़ोसी पिता-पुत्र मनजीत सिंह व राजवीर व इसके भाई सुनील कुमार तीनों ने इसके घर में आकर इसके परिवारवालों के साथ मारपीट की। दूसरी ओर बनगढ़ निवासी मनजीत सिंह ने भी पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि इसी रोज शाम के समय जब वह अपने माता-पिता की खबर लेकर अपने पुराने घर से नए घर की तरफ जा रहा था, इसी बीच संदीप ठाकुर सहित इसके परिवार के सदस्यों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट
वह अपने माता-पिता की खबर लेकर अपने पुराने घर से नए घर की तरफ जा रहा था, इसी बीच संदीप ठाकुर सहित इसके परिवार के सदस्यों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।