शिमला,16 जून: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक देना शुरू कर दी है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के आठ जिलों ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी, बिजली गिरने और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मंडी और सिरमौर में भी आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है। प्रदेश में बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार 21 जून तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। विभाग ने 19 जून तक आंधी व बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
जिलों में आज का न्यूूूनतम व उच्चतम तापमान: